वेंटिलेटर पर है एकनाथ शिंदे सरकार, फरवरी महीना नहीं देख पायेगी, संजय राउत का बड़ा दावा

hindmata mirror
0

मुंबई: उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार (Shinde- Fadnavis Government) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह सरकार फरवरी का महीना नहीं देख पाएगी। राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) का राजनीतिक वातावरण एक परिवर्तन की तरफ जा रहा है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) की तैयारियां तो शुरू हैं लेकिन उसके पहले भी परिवर्तन हो सकता है। मेरा यकीन है कि यह सरकार आगामी फरवरी महीना देखने के पहले गिर जाएगी। राउत ने कहा कि अगर न्यायपालिका पर दबाव नहीं आया तो संविधान और कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों की यह अवैध सरकार गिर जाएगी। इन के 16 विधायकों को अपात्र ठहराया जाएगा। मुझे इस बात का भी भरोसा है कि न्यायपालिका पर दबाव लाने के सारे प्रयास विफल होंगे। संजय राउत ने कहा कि सरकार फिलहाल वेंटिलेटर पर है।


अदालत ने जिस दिन अपना फैसला सुनाया, उस दिन सरकार का राम नाम सत्य हो जाएगा। फिर कोई भी उनके साथ नजर नहीं आएगा। जनता भी इसी प्रतीक्षा में है कि कब है यह सरकार गिरेगी और दोबारा चुनाव होंगे। राउत ने कहा कि शिवसेना (Shivsena) एक है और एक ही रहेगी। जिस शिवसेना का निर्माण दिवंगत बालासाहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) ने किया था उसे उद्धव ठाकरे संभाल रहे हैं। इसलिए शिवसेना एक है और एक ही रहेगी।


जनता की तकलीफ से सरकार को कोई मतलब नहीं

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री के विषय में जमीन घोटाला सामने आया इसके अलावा सरकार के 6 मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए। बावजूद इसके सरकार टस से मस नहीं हुई। जबकि महाराष्ट्र का इतिहास है अगर किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के ऊपर इस तरह का आरोप लगता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं। बैरिस्टर अंतुले पर भी जब आरोप लगा था तब उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, बाद में निर्दोष साबित हुए थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में फिलहाल जो सरकार चल रही है। उसका काम इस तरह से है कि तुम तुम्हारा देखो, हम हमारा देखेंगे। तुम तुम्हारे देखो की भाषा बोलने वाले जो लोग हैं वह चालीस विधायकों को खुश करने में लगे हुए हैं। उन्हें महाराष्ट्र की जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured