मुंबई में CM योगी से क्या बोले एक्टर जैकी श्रॉफ? फिल्मी हस्तियों ने जमकर लगाए ठहाके

hindmata mirror
0


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बीते दिनों मुंबई (Mumbai) के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म जगत के कई एक्टर और डायरेक्टरों से मुलाकात की. सीएम योगी ने उनके साथ एक बैठक भी की. जिसमें एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का बयान काफी सुर्खियों में रहा. लेकिन इसी दौरान जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) द्वारा दिए गए बयान की भी काफी चर्चा हुई. 


एक्टर जैकी श्रॉफ ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा, "वेलकम टू मुंबई. कभी भी घर का खाना चाहिए तो हुकुम करना मिल जाएगा. लेकिन थियेटर के पॉपकॉर्न की कीमत जरा कम करो सर. वे पॉपकॉर्न का 800 रूपए लेते हैं. तो उत्तर प्रदेश में जब सिनेमा हॉल बनाएंगे तब ऐसा दंड़ रखना कि इतना नहीं खा सकते हैं आप भाई. खाओ और चलते जाओ, इतना कैसे खा सकते हैं. मुझे लगता है हर जगह है न 800 रुपए."


घर वालों का भी किया जिक्र

अभिनेता ने आगे कहा, "हां, सर केवल उसी पर ध्यान दें तो लोग अंदर आना शुरू कर देते हैं. पिक्चर बनाएंगे लेकिन अंदर कौन आएगा. वहीं आएगा न जो बाहर जाए तो गंदा न हो जाए. बाकी आपके परिवार को बहुत-बहुत प्यार, आप आए और आते रहें. आपको देखने से बहुत खुशी होती है. आपको घर वाले भी पसंद करते हैं. बाकी सारे हमारे मित्र यहां आए हैं. सब आपको पसंद करते हैं." जैकी श्रॉफ की इन बातों पर वहां मौजूद सभी फिल्मी हस्तियों ने जमकर ठहाके लगाए.


बता दें कि इस दौरान एक्टर सुनील सेट्टी का बयान भी काफी सुर्खियों रहा. सुनील सेट्टी ने कहा, "हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं. बॉलीवुड पर लग रहे ‘‘धब्बे’’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें." इस दौरान सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत कई दिग्गज फिल्मी हिस्तियां मौजूद थीं. 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured