तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मोटर साइकिल को एक किमी तक घसीटता ले गया चालक

hindmata mirror
0

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में शुक्रवार रात एक कार चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गिर गए और बाइक कार में ही फंस गई। इसके बाद कार चालक बाइक को घसीटते हुए लगभग एक किलोमीटर तक खींचते ले गए। यह दृश्य देख सड़क से गुजरने वालों की रूह कांप गई।




इंदिरापुरम के मंगलचौक पर शुक्रवार देर रात एक कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद बाइक गिरकर कार में ही फंस गई। इसके बाद कार चालक ने लापरवाही दिखाते हुए वाहन नहीं रोका और बाइक को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान बाइक घसीटने से सड़क पर चिंगारी निकल रही थी। इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है।



कौशांबी में रहने वाले हवा सिंह और गुरुदीप बृहस्पतिवार रात 11:30 बजे बाइक से काला पत्थर रोड पर जा रहे थे। मंगल चौक पर कार सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर गए और बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई। चालक कार लेकर शक्ति खंड की ओर भागा। लोगों ने कुछ दूरी पर उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured