Mumbai : मुंबई (Mumbai) से अगवा किए डिजाइनर हरिओम शरण मिश्रा (Hariom Sharan Mishra) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गुजरात (Gujarat) से रेस्क्यू कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. गुरुवार, 3 नवंबर को दोपहर 3 बजे के आसपास हरिओम को किडनैप कर लिया गया था. इसके बाद दिंडोशी पुलिस को सूचना मिली थी.
गुरुवार को मलाड इलाक़े के दफ्तरी रोड पर एक रेस्तरां के बाहर से 4 लोगो ने पीड़ित को एक गाड़ी में जबरन किडनैप कर ले गए थे. फिलहाल, डिजाइनर हरिओम शरण की किडनैपिंग क्यों की गई थी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस को पता चला था कि घटना के बाद आरोपी पीड़ित हरिओम को अमहदाबाद-मुंबई हाईवे के रास्ते से वापी की दिशा में लेकर गए हैं. रास्ते में हरिओम को मोबाइल ऑन था तो उसकी लोकेशन के आधार पर महज 24 घंटे में पीड़ित को रेस्क्यू कर लिया.
रेस्तरां के बार से हुई थी किडनैपिंग
मुंबई की दिडोंशी पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित हरिओम की पत्नी से बात की और इस बात की पुष्टि की कि हरओम शरण को मलाड इलाके के दफ्तरी रोड पर एक रेस्तरां बाहर से अगवा कर लिया गया है. आरोपियों ने पीड़ित को एक कार में बैठाया और गुजरात की तरफ ले गए. इसके बाद पुलिस हरिओम का फोन लगातार ट्रेस करती रही और पता चला कि वो गुजरात में है. इसके बाद पुलिस ने गुजरात की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और किडनैपिंग में इस्तेमाल वाहन का पता लगाया.
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
मुंबई पुलिस और गुजरात क्राइम ब्रांच के सहयोग से 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ित हरिओम शरण मिश्रा को सकुशल बचा लिया है. आरोपियों को मुंबई लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि हरिओम शरण मिश्रा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले हैं.