महाराष्ट्र: नासिक के पास शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

hindmata mirror
0


नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां नासिक (Nasik) के पास एक यात्री ट्रेन के लगेज कंपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली है।  फिलहाल खबर पर पूरा विवरण आना बाकी है। हालाँकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 


घटना बाबत आज मध्य रेलवे, महाराष्ट्र ने बताया कि, आज यानी शनिवार सुबह 8:43 बजे नासिक के पास शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली है। वहीँ ट्रेन से लगेज कंपार्टमेंट को अलग कर दिया गया है। वहीँ यात्री डिब्बे भी इस आगजनी से प्रभावित नहीं हुए हैं। 


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शालीमार (पश्चिम बंगाल) और मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन के इंजन की अगली बोगी-पार्सल वैन में सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर आग लग गयी। 


वहीं मामले पर शिवाजी एम सुतार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेलवे, ने बताया कि, “इंजन के बगल में लगे लगेज कंपार्टमेंट/पार्सल वैन को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और जल्द ही ट्रेन सुरक्षित रूप से फिर से शुरू हो जाएगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।”

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured