Mumbai: अवैध हथियार और कारतूस के साथ कामोठे पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

hindmata mirror
0

Mumbai: नवी मुंबई की कामोठे पुलिस ने दो लोगो को अवैध हथियार रखने के अपराध में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा,एक मैगजीन और करीब 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कामोठे पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक स्मिता जाधव को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति वहां अवैध हथियारों की खरीददारी या बिक्री करने आ रहा है। जिसके बाद उन्होंने एक टीम का गठन किया और उसे आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा। उस टीम में अपने साथ दो लोगों को लिया जो वहां पर गवाह के रूप में काम करने वाले थे। सभी मानसरोवर स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरोपी के आने का इंतजार करने लगे जैसे ही आरोपी मानसरोवर स्टेशन पर उतरा एक गुप्तचर ने इशारा कर पुलिस को बताया यही व्यक्ति है जिसके पास हथियार है। इशारा मिलते ही पुलिस आरोपी के पास पहुंची और उसे अपनी पहचान बता कर छाड़िती देने देने के लिए कहा जब उसकी छड़ती लेने तो उसके पास एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस मिले अवैध मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पुलिस स्टेशन लेकर गई जहां उससे सघन पूछताछ की गई इसमें उसने बताया कि बाकी के हथियार उसके एक दोस्त के पास है। पुलिस की टीम ने उसके दोस्त के घर जाकर जांच की तो उसके पास एक मैगजीन और चार जिंदा कारतूस मिले। कितने हजार मिलने के बाद पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured