Mumbai: मुंबई गोवा हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना 2 की मौत 3 अन्य घायल

hindmata mirror
0

Mumbai: मुंबई गोवा महामार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी तीनों व्यक्तियों का नवी  मुंबई के कामोठे स्थित एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना रायगढ़ के पोलादपुर में बैंक ऑफ इंडिया के सामने उस वक्त हुई जब शिवशाही ट्रेवल्स की बस ने आगे चल रही आर्टिका को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि आर्टीका का ड्राइवर गाड़ी गलत लेन में गाड़ी चला रहा था जिसके चलते यह दुर्घटना हुई ह। मंगलवार की सुबह MH 09 EM 353 बस खेड़ से ठाणे के लिए जा रही थी तभी अचानक पोलादपूर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक आर्टिका कार गलत लेन से  उसके सामने आ गई जिसके चलते बस उससे जाकर टकरा गई। इस दुर्घटना में बस का चालक और सभी यात्री तो पूरी तरह से बच गए लेकिन आर्टिका कार में सवार 5 लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बाकी तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को तुरंत नवी मुंबई के कमोठे स्थित एमजीएम अस्पताल लेकर आया गया। जहां अभी भी उनका इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद प्रशासन ने क्रेन बुलाकर बस को रास्ते से अलग कर यातायात को सुचारू किया गया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured