जल्द ही रनआउट हो जाएगी ED कि सरकार: महेश तपासे

hindmata mirror
0

मुंबई: एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि कम गेंदों पर ज्यादा रन बनाने की कोशिश में ईडी की यह सरकार जल्द ही ‘रनआउट’ हो जाएगी।


महेश ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों के मन में यह शंका है कि ईडी सरकार राजनीतिक लालच के चलते गलत नीतियां अपना रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुजरात के हित में ‘बुलेट ट्रेन’ का फैसला फौरन लेते हैं, लेकिन सरकार का महाराष्ट्र में कई मुद्दों पर फैसले नहीं लेने का ट्रैक रिकॉर्ड है।


एक तरफ सरकार की संवैधानिकता को लेकर कोर्ट केस, दूसरी तरफ निराश बागी विधायक और ऊपर से ठाकरे गुट को जनता की प्रतिक्रिया और लोकसभा चुनाव को लेकर ‘सी वोटर’ सर्वे, इन सब बातों पर महेश तपासे ने भी जोरदार हमला बोला कि ईडी सरकार नाकामी की स्थिति में है।


महेश तपासे ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वह कम गेंदों में अधिक रन बनाने के मूड में हैं, इसलिए विश्वासघात के आधार पर बनी शिंदे सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured