सीसीटीवी में तस्वीरें कैद
हाइलाइट्स:
- जुहू के बाद मुंबई के कलीना में सामने आई घिनौनी हरकत
- एक फीमेल डॉग से अप्राकृतिक सेक्स करता दिखा युवक
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
- इससे पहले जुहू में सब्जीवाला ऐसे ही केस में हुआ था अरेस्ट
सीसीटीवी में 20 साल से ऊपर का एक युवक फीमेल डॉग के साथ यौन संबंध बनाते दिख रहा है। वकोला पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक सेक्स के आरोप में युवक पर एफआईआर दर्ज की गई है। एनिमल रेस्क्यू ऐंड केयर ट्रस्ट की चेयरपर्सन सविता महाजन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'मैंने आरोपी युवक तौफीक अहमद के खिलाफ वकोला पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही हमने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं। हम एसीपी सुधीर कुडालकर और पुलिस इंस्पेक्टर मिथुन पाटिल को एफआईआर दर्ज करने में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।'
महाजन ने साथ ही आगे बताया कि प्राइवेट पार्किंग के पास कार के पुर्जों की चोरी को रोकने के लिए हाल ही में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे। इसमें युवक की हरकत कैद हो गई थी। उन्होंने बताया, 'आरोपी एक हॉकर है और इलाके में ब्रेड बेचता है। सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि उसने फीमेल डॉग से रेप किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद इस हफ्ते जब वकोला पुलिस उसे स्थानीय पते पर पकड़ने के लिए पहुंची। हालांकि तब तक वह अपने घर उत्तर प्रदेश के लिए निकल चुका था। हम पुलिस से उसको जल्द गिरफ्तार करने की गुजारिश करते हैं।'
वकोला पुलिस का कहना है कि आरोपी तौफीक अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 (अप्राकृतिक सेक्स) के अलावा पशु क्रूरता निरोधी कानून की धारा 11 के तहत केस दर्ज किया है। पिछले हफ्ते अंधेरी वेस्ट से 63 साल के एक बुजुर्ग सब्जीवाले को डीएन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर जुहू गली इलाके में एक फीमेल डॉग से सेक्स का आरोप है। इस मामले में भी सबूत के तौर पर वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।