एंटीलिया केस की परते सुलझने की जगह और उलझती जा रही हैं। मुंबई से सटे मुम्ब्रा रेती बंदर की खाड़ी से शनिवार सुबह एक और शव बरामद हुआ। यह वही जगह है, जहां से 5 मार्च को एंटीलिया केस में मिली स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की बॉडी मिली थी। इसी जगह पर 8 दिन पहले महाराष्ट्र ATS ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया था।
फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि इसका कोई कनेक्शन मनसुख से है या नहीं। शव बुरी तरह से सड़ चुका है। शख्स की मौत 10 से 12 दिन पहले होने की संभावना जताई जा रही है। महाराष्ट्र ATS की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
शव की पहवान हुई
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी मधुकर करपे ने बताया कि शव की पहचान शेख सलीम अब्दुल के रूप में हुई है। अब्दुल रेतीबंदर इलाके का ही रहने वाला है। मुम्ब्रा पुलिस के लोग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। अब्दुल के परिवार का कहना है कि वे शौच के लिए गए थे और घर नहीं लौटे। माना जा रहा है कि पैर फिसलने से वे पानी में डूब गए होंगे। पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच जारी है।
11 मार्च को क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया था
मनसुख की मौत के मामले की जांच कर रही ATS ने 11 मार्च को ठाणे की खाड़ी पहुंची थी। उसने यहां एक डमी बॉडी के साथ घटना का सीन रीक्रिएट किया। टीम को शक है कि मनसुख की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया था। सीन रीक्रिएट करने के दौरान खाड़ी में लो टाइड थी।
सीन रीक्रिएशन के बाद ATS की टीम ने मौसम विशेषज्ञों और स्थानीय मछुआरों से भी मुलाकात की थी। इसके बाद टीम ने कुछ मछुआरों के बयान भी दर्ज किए थे।