एंटीलिया के बाहर से बरामद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सेक्शन 8 के तहत इस जांच को NIA को सौंपने का फैसला किया है। ATS चीफ जयजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
ATS ने मनसुख की मौत के बाद यह जांच अपने हाथ में ली थी। इसमें हत्या का केस दर्ज किया था। जांच के दौरान ATS ने अब तक 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि केस पर जल्द ही NIA को हैंडओवर किया जाएगा। नियम के मुताबिक, अगर एजेंसी किसी एक अनुसूचित अपराध की जांच कर रही है तो वह साथ में ही अपराधी द्वारा किए अन्य किसी मामले की जांच भी कर सकती है।
मनसुख का शव 5 मार्च को मुम्ब्रा की खाड़ी से बरामद हुआ था। उनकी पत्नी ने CIU के पूर्व अधिकारी सचिन बझे पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था। पूर्व CM फडणवीस द्वारा इस मामले को विधानसभा में उठाने के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसकी जांच ATS को सौंप दी थी।