मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का पायलट 16 लाख के सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार

hindmatamirror
0

 




  • बैग में छिपा रखे थे सोने के 7 बिस्कुट
  • जब्त सोने का वजन करीब 600 ग्राम
  • बाद में जमानत पर रिहा हुआ पायलट
मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार को एयर इंडिया के एक सीनियर पायलट को कथित रूप से 16 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया. इस पायलट को रूटीन चेक के दौरान 600 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया. उसने सोने की ये बिस्किट बैग में छुपा रखे थे.

कस्टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट के पास 16 लाख रुपये मूल्य के सोने के सात बिस्किट बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि पायलट ने भारत में तस्करी कर लाए जा रहे सोने के इन बिस्किटों को छिपाकर ले जाने की बात कबूली है. हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक हालिया दिनों से सभी एयर क्रू को रूटीन चेक से गुजरना पड़ता है. एयर इंडिया ने इस घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured