मुंबई। महात्मा फुले शिक्षण संस्था धारावी एवम् कैंसर पेशेंट एड असोशिएन के संयुक्त तत्वावधान में आज कैंसर चेकअप शिविर का आयोजन मनोहर जोशी कालेज के परिसर में किया गया । कैंसर चेकअप के लिए तज्ञ चिकित्सकों की टीम उपस्थित थी ,उक्त आयोजन संस्था के अध्यक्ष व शिव सेना के पूर्व विधायक बाबूराव माने के नेतृत्व में किया गया । सी पी ए की ओर से संस्था की कार्यकारी निदेशिका नीता मोरे उपस्थिति रही । उक्त शिविर का आयोजन आज की भागती दौड़ती जिंदगी के प्रति लोगों की सजगता व लोगों के स्वस्थ जीवन के हितार्थ एवम् कैंसर जैसी भयानक बीमारी के प्रति जागरुकता के मूल उद्देश्य से किया गया था । धारावी के परिसर के लोगों का अच्छा प्रतिसाद शिविर में देखने को मिला । आयोजन को सफल बनाने में संस्था के द्रस्टी प्रमोद माने, श्रीमती स्वाती होलमुखे , सेकेण्डरी सेक्सन की मुख्याध्यापिका श्रीमती वीणा दोनवलकर , कालेज के प्राचार्य कमलेश सोनपसारे , प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापिका श्रीमती श्रद्धा विजय माने ने सराहनीय योगदान दिया ।