शराब तस्करों का काल बने लाड, गोवा से महाराष्ट्र लाए जा रहे शराब का जखीरा बरामद

hindmatamirror
0


पनवेल। राज्य आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जाल बिछाकर शनिवार को ईंटों से लदे एक ट्रक से एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की। संबंधित ट्रक चालक से मिली सूचना के बाद जिस गोदाम में यह शराब रखी है, वहां छापेमारी की गई तो 700 पेटी शराब की बोतलें और मिलीं.  इन सभी शराब की कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। 



 राज्य के आबकारी आयुक्त विजय सूर्यवंशी की टीम को सूचना मिली कि सीमेंट की ईंटों की आड़ में शराब का स्टॉक गोवा से ले जाया जा रहा है.  राज्य आबकारी विभाग की भरारी टीम के निरीक्षक संताजी लाड, मनोज चव्हाण, द्वितीय रजिस्ट्रार योगेश फटांगरे, शाहजी गायकवाड़ की एक टीम ने शनिवार रात गोवा-मुंबई राजमार्ग पर पनवेल तालुका के शिरधोन गांव के पास जाल बिछाया.  देर रात एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक एमएच 04, ईवाई 1949 को रोककर तलाशी ली गई तो सीमेंट की ईंटों के नीचे छिपाकर रखी गई 1300 पेटियों में शराब की बोतलें मिलीं.  



इस शराब को मुंबई लाकर कलंबोली के लोखंड पोलाड बाजार के एक गोदाम में रखा गया था।  उसके बाद इस गोदाम से मुंबई के विभिन्न होटलों में इसकी आपूर्ति की जाती थी।  आरोपी ट्रक चालक से मिली सूचना के आधार पर राज्य के आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार आधी रात कलंबोली स्थित गोदाम पर छापा मारा और वहां भी विभिन्न कंपनियों की 700 पेटी शराब भरी हुई मिलीं.  पनवेल में राज्य आबकारी विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।  

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured