- विधायक जितेन्द्र अवॉर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी
- पूरे मामले की जांच CID के पास
चेतन निर्मल
कल्याण : कल्याण के कोलसेवाडी पुलिस थाने में एनसीपी कार्यकर्ता की रहस्यमई मौत से सनसनी मच गई। एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट कर पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। मृतक का नाम दीपक भिंगारदिवे बताया गया है जिनकी उम्र 63 वर्ष थी। मृतक के परिजनों ने भी आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से दीपक की मौत हुई। इस सारे मामले में कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल ने पुलिस पर लगाए गए मारपीट के आरोप को खारिज करते हुए सीआईडी जांच करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात कल्याण में पुलिस की तरफ से ऑपरेशन ऑल आउट चल रहा था। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने प्रतिश भिंगारदिवे 24 वर्षीय युवक को संदेह के चलते हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाया गया था । इसकी सूचना मिलते ही प्रतिश के पिता दीपक भिंगारदिवे ने पुलिस थाने पहुंचकर अधिकारियों से पूछा कि उन्होंने उनके बेटे को पुलिस थाने किस जुर्म में लाया। इस दौरान दीपक ने पुलिस अधिकारियों से बहस की और मोबाइल से वीडियो शूट करना शुरू किया। पुलिस ने उन्हें वीडियो रिकॉर्ड करने से रोका और पुलिस थाने में अंदर बैठा दिया। दीपक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मारा-पीटा जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
मौत प्रकरण में विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने भी इस मामले में ट्वीट कर पुलिस पर बेकसूर को पीटने का आरोप लगाया।
के डीसीपी सचिन मुंजाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मारपीट के आरोपों को खारिज कर दिया। सचिन मुंजाल ने बताया कि पुलिस थाने का सीसीटीवी उपलब्ध है अचानक तबीयत बिगड़ने से दीपक की मौत हुई है। इस सारे मामले की सीआईडी द्वारा जांच की जाएगी ऐसी बात डीसीपी सचिन गुंजाल ने कही