मुंबई में ताबड़तोड़ छापेमारी, लुकआउट नोटि जारी... फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा हुआ फरार

hindmata mirror
0


मुंबई: न्यू यॉर्क-दिल्ली की फ्लाइट में 26 नवंबर को हुई घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। एअर इंडिया की एक उड़ान में बिजनस क्लास में यात्रा कर रहे एक यात्री ने महिला को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और उसके बाद उनके ऊपर पेशाब कर दी। घटना पर डेढ़ महीने बाद अब हड़कंप मचा है जब महिला की शिकायती पत्र बाहर आया। यात्री की पहचान शंकर मिश्रा के तौर पर हुई है। मुंबई में रहने वाला शंकर मिश्रा (Shankar Mishra Wells Fargo) फाइनेंस की कंपनी वेल्स फारगो में वाइस प्रेसिडेंट है। उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें मुंबई पहुंची हैं जबकि वह फरार है। शंकर मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है। हालांकि देर से लुकआउट नोटिस जारी होने के चलते अंदेशा है कि शंकर मिश्रा कहीं विदेश तो नहीं भाग गया?


अधिकारियों ने बताया कि जिस महिला के ऊपर शंकर मिश्रा ने पेशाब किया उनकी उम्र 70 वर्ष से ज्यादा है। पीड़िता की एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी शंकर मिश्रा अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के भारत चैप्टर का उपाध्यक्ष है।


महाराष्ट्र में 6 जगहों पर छापेमारी

शंकर मिश्रा मुंबई के रहने वाला है। उसकी तलाश में पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। टीमें शुक्रवार को उसके घर और रिश्तेदारों के घर भी पहुंचीं लेकिन वह कहीं नहीं मिला। शंकर मिश्रा के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया है लेकिन वह बंद है। टीमें लगातार उसकी तलाश में लगी हैं। घरवालों के जरिए भी शंकर मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुंबई के साथ ही महाराष्ट्र में 6 स्थानों पर छापेमारी की गई है।


एयरलाइंस चालक दल को नोटिस

शंकर मिश्रा के एक करीबी ने बताया कि वह अमेरिकी की एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी की भारतीय इकाई का वाइस प्रेसिडेंट है। इस कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है। इधर डीजीसीए ने बयान में कहा कि उसने एअर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक, उड़ान सेवा निदेशक, सभी पायलट व उस उड़ान के चालक दल के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे पूछा है कि कर्तव्य की उपेक्षा को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।


इमिग्रेशन अधिकारियों को दिया गया अलर्ट

वहीं दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। पुलिस ने कहा कि शंकर मिश्रा को देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। इमिग्रेशन अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। जांच से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि शुरू में उन्हें पूरी जानकारी नहीं थी और यात्री का नाम एस मिश्रा बताया गया था। पीड़िता की शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 354, 509 और 510 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured