मुंबई-गोवा हाईवे की होगी अब कड़ी सुरक्षा, दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस ने उठाया ये खास कदम

hindmata mirror
0

मुंबई बीते कुछ वक्त में मुंबई-गोवा (NH-66) और रत्नागिरी-कोल्हापुर-सोलापुर (NH-66) राजमार्गों पर कई बड़े हादसे देखने को मिले हैं। बहुत बार यह हादसे छोटी से लापरवाही के चलते भी हुए हैं। हालांकि हादसों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव कोशिश की जाती है, लेकिन अब इन हादसों को रोकने और राजमार्गों पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए अब पुलिस ने भी कमर कस ली है। अब इन दोनों राजमार्गों पर पुलिस हर वक्त तैनात रहेगी। मुंबई-गोवा (एनएच-66) और रत्नागिरी-कोल्हापुर-सोलापुर (एनएच-166) राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रत्नागिरी के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुलकर्णी ने अगले सप्ताह अपने थानाध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

पिछले गुरुवार को रायगढ़ के मनगांव तालुका के रेपोली गांव में हुए एक हादसे के मद्देनजर दो राजमार्गों पर लगभग 15 सड़क सुरक्षा संकेत लगाने का भी फैसला किया गया है। रत्नागिरी जिले में 18 पुलिस स्टेशन हैं। NH-66 215 किमी-लंबा खंड, रत्नागिरी जिले में है, जो आठ पुलिस स्टेशनों द्वारा कवर किया गया है।

वहीं रत्नागिरी - कोल्हापुर - सोलापुर (एनएच - 166) राजमार्ग रत्नागिरी जिले में 74 किमी लंबा है। दो पुलिस स्टेशन - रत्नागिरी इस पूरे खंड को कवर करते हैं। ऐसे में ग्रामीण और देहरादून - एसपी धनंजय कुलकर्णी ने अलग-अलग सुरक्षा उपायों के सुझाव दिए हैं, जिसमें कार्य प्रगति के साइनबोर्ड, वनवे, और डायवर्जन, और ब्लिंकर और रिफ्लेक्टर  वॉर्निंग लाइट लगाना शामिल है। राजमार्गों पर इस्पात सड़क सुरक्षा वस्तुओं की चोरी रोकने के लिए निवारक उपाय भी किए जाएंगे। धनंजय कुलकर्णी ने मोटर चालकों से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राजमार्ग पर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

ब्लैक स्पॉट स्थानों की हो रही है पहचानरत्नागिरी पुलिस पीआरओ विक्रम पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, संबंधित पुलिस स्टेशनों ने दोनों राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट स्थानों की पहचान करना शुरू कर दिया है। सटीक संख्या अलग-अलग होगी, लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। ताकि हादसे में रोकने के लिए मदद की जा सकते और गंभीर परिस्थिति में पीड़ितों को पुलिस मदद भी मिल सके।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured