नशे में मुंबई की लड़की ने बेंगलुरु से आर्डर की बिरयानी, होश आया तो...

hindmata mirror
0

जोमैटो (Zomato Food Delivery App) पर सबसे ज्यादा आर्डर की जाने वाली डिश बिरयानी है. जोमैटो (Zomato) के एक आंकड़े के अनुसार देश भर में यहां प्रति मिनट 186 बिरयानी के आर्डर डिलीवर किए जाते हैं. लेकिन जरा सोचिए बिरयानी इतनी पसंदीदा डिश हो सकती है कि कोई 1000 किलोमीटर दूर से आर्डर कर सकता है? जी, हां ऐसा ही कुछ हुआ जब मुंबई की एक लड़की ने नशे में बेंगलुरु से ₹2500 की बिरयानी आर्डर कर दी. कुछ समझ में आया? दरअसल लड़की ने शुक्रवार को नशे में बेंगलुरु के मेघना रेस्टोरेंट से ₹2500 की बिरयानी आर्डर की. उसने आश्चर्यचकित होते हुए अपने ट्विटर अकाउंट @subiii पर आर्डर का स्क्रीन शॉट साझा किया है… कैप्शन में लिखा है–“क्या मैंने बेंगलुरु से 2500 रुपये की बिरयानी मंगवाई थी?”


दरअसल, लड़की ने शुक्रवार को ‘नशे में’ ‘जोमैटो लीजेंट’ पर आर्डर कर दिया. ‘जोमैटो लीजेंट’ पर जोमैटो इंटरसिटी खाने का आर्डर डिलीवर करता है. शनिवार को लड़की ने आर्डर के डिटेल्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था- ‘आपका आर्डर रविवार को पहुंचेगा’. लड़की के ट्वीट के बाद कमेंट सेक्शन में बाढ़ सी आ गई. लोगों ने पूछना शुरू कर दिया ये कैसे संभव है कि दूसरे शहर से बिरयानी या कोई भी खाना आर्डर किया सकता है. जोमैटो ने मौके का फायदा उठाया और अपनी “जोमैटो लीजेंट” सर्विस के बारे में बताया. वहीं लड़की के ट्वीट पर कमेंट करते हुए जोमैटो ने लिखा, ‘सुभि, आपके दरवाजे पर आर्डर पहुंचने पर आपका हैंगओवर ख़ुशी में बदल जाएगा, अपना अनुभव साझा कीजिएगा.’
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured