BIS ने जब्त किया करोड़ों का नकली हॉलमार्क वाला सोना, पुणे-मुंबई समेत इन जगहों पर हुई छापेमारी

hindmata mirror
0

Gold Hallmarking: भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of India Standards) के अधिकारियों ने सोने के आभूषणों पर बीआईएस हॉलमार्क (BIS Hallmark) के दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कदम उठाया है. इसको लेकर शिकायत और इनपुट के आधार पर महाराष्ट्र में 6 बड़े शहरों में छापेमारी हुई है. छापेमारी वाले इलाकों में मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर शामिल है. BIS की तरफ से नकली हॉलमार्किंग पर ही बड़ा एक्शन लिया गया है.

BIS एक ऐसी संस्था है, जो भी ज्वेलरी बनती है, उनकी हॉलमार्किंग की जांच करती है. उन्होंने महाराष्ट्र के कई इलाकों में छापेमारी की है, जहां पर नकली हॉलमार्किंग की जा रही थी. इन इलाकों में मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर के अलावा कई सारी ऐसी जगह शामिल है. बता दें, कई सारे ऐसे गहने पकड़े गए हैं, करीबन 1.5 करोड़ की 2.75 किलोग्राम ज्वेलरी मुंबई के झवेरी बाजार से जब्त की गई है, जिनमें नकली हॉलमार्किंग की गई थी. BIS की तरफ से नकली हॉलमार्किंग पर ही बड़ा एक्शन लिया गया है.

बता दें, झावेरी बाजार में 2 प्रतिष्ठान जहां नकली Hallmarking हो रही थी उसपर छापेमारी के बाद 1.5 करोड़ रुपये कीमत की 2.75kg ज्वेलरी सीज़ की है. कई जगहों पर बिना प्रक्रिया पूरा किए Hallmarking का काम हो रहा था. Hallmarking के नियमों की अनदेखी या बेजा इस्तेमाल पर 2 साल की सजा और 2 लाख का जुर्माना है जो 10 गुना तक बढ़ाया जा सकता है.
6 डिजिट Alphanumeric Hallmarking ही रहेगी जारी

खबर के मुताबिक, 4 डिजिट वाली वेरिफिकेशन व्यवस्था फेज वाइज तय समयसीमा में खत्म होगी. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) जल्द स्टेकहोल्डर के साथ चर्चा कर इसके लिए जल्द ही फ्रेमवर्क तैयार करेगा. सोना के हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking in India) के वेरिफिकेशन की दोनों व्यवस्था की वजह से कस्टमर्स कन्फ्यूज हो रहे थे. कस्टमर और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए एक व्यवस्था तय करने पर फैसला लिया गया है.

नोडल एजेंसी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 16 जून 2021 से देश के 256 जिलों में अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग को सफलतापूर्वक लागू कर दिया था. तब हर दिन हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) के साथ 3 लाख से ज्यादा सोने की वस्तुओं की हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking)की जा रही थी.
हॉलमार्किंग क्या है

सोने की प्योरिटी और डिजाइन को प्रमाणित करने के प्रोसेस को हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) कहा जाता है. सरकार ने सोने की प्योरिटी के मानक तय किए हैं, उसी के मुताबिक, सोना मार्केट में मिलता है. हॉलमार्क वाली गोल्ड जूलरी में बीआईएस लोगो, प्योरिटी ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमैरिक कोड देखे जा सकते हैं.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured