दूध खरीदते वक्त हो जाएं सावधान! मुंबई में मिला 1064 लीटर मिलावटी दूध

hindmata mirror
0


मुंबई: दूध खरीदते वक्त हो जाएं सावधान। जी हां हाल ही में मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने दो दिन पहले 10 जनवरी को कांदिवली में पांच जगहों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में हजारों लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया है। मुंबई के कांदीवली में 1064 लीटर मिलावटी दूध जब्त कर नष्ट किया गया है। आइए जानते है पूरी खबर…

कांदिवली के समतानगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर अपराध शाखा नियंत्रण, वित्तीय अपराध शाखा के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। इसमें 10 जनवरी 2023 को कांदिवली के गादेवी रोड स्थित काजू पाड़ा में पांच ठिकानों पर छापेमारी की गयी।

इन छापों में पता चला कि गोकुल और अमूल जैसी नामी कंपनियों के दूध की थैलियों को ब्लेड से काटा जा रहा था और उसमें से कुछ दूध निकालकर उसमें पानी भरकर स्टोव पिन और मोमबत्ती की मदद से फिर से सील कर दिया गया था। इन पांच स्थानों पर दूध के कुल नौ नमूने विश्लेषण के लिए लिए गए। पांचों जगहों से 62 हजार रुपए मूल्य का 1064 लीटर मिलावटी दूध का स्टॉक नष्ट किया जा चुका है।

इन सभी पांच लोगों के खिलाफ कांदिवली के समतानगर थाने में मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वीरैया रोशैय्या गज्जी (52), श्रीनिवास नरसैय्या वदलाकोंडा (39), नरेश मारेया जडाला (29), अजय गोपालु बोडपल्ली (42) इस कार्रवाई में शामिल थे। रमा सत्यनारायण गज्जी (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured