मुंबई-आगरा मार्ग स्थित अमौना चौराहे के पास शुक्रवार रात एक आयसर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीती रात अमौना चौराहे के पास नागधम्मन नदी के नाले में एक आयसर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिसमें चालक मुकेश पिता फुलसिंह उम्र 32 निवासी रायसेन की मौत हो गई।
परिजनों के आने के बाद आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम आज होगा। बताया जा रहा है कि आयसर वाहन खाली था और देवास की ओर से इंदौर की तरफ जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही 108 एबुलेंस के पायलेट रविन्द्र सिंह पवार और रविन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।