निशानेबाजी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी तीसरे दिन मुंबई में मिली, आज स्वजनों के पास आएगी छात्रा

hindmata mirror
0


जबलपुर: तीन दिन पहले घर से स्कूल जाने का कहकर निकली छात्रा शुक्रवार शाम मुंबई में मिल गई। 11वीं की छात्रा निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। छात्रा को फिलहाल मुंबई पुलिस की निगरानी में रखा गया है। जबलपुर से विशेष दस्ता छात्रा की सुपुर्दगी के लिए रवाना हो चुका है। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने फोन पर छात्रा के स्वजन को कार्रवाई की जानकारी से अवगत कराया। संभवत: शनिवार को छात्रा वापस आ जाएगी।


बता दें कि संजीवनी नगर थाना क्षेत्र निवासी 11वीं की छात्रा बुधवार सुबह संदिग्ध रूप से लापता हो गई थी। देर शाम तक स्वजन छात्रा को खोजते रहे। जब कोई जानकारी नहीं लगी तो परेशान होकर संजीवनी नगर थाना पहुंचे। स्वजन ने छात्रा के गुमशुदा होने की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में प्रलोभन देकर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, स्वजन शुक्रवार दोपहर पुलिस अधीक्षक से भी मिलने के लिए एसपी आफिस पहुंचे। छात्रा की अंतिम मोबाइल लोकेशन भेड़ाघाट बायपास थी। उसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने साइबर सेल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। शुक्रवार की देर शाम एसपी ने फोन कर स्वजन को बताया कि उनकी बेटी मुंबई में सुरक्षित है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि छात्रा नौकरी की तलाश में मुंबई पहुंच गई थी।


पुलिस को दी गई शिकायत में स्वजन ने बताया कि उन्होंने बेटी को मोबाइल चलाने के लिए एक नवंबर को डांटा था। दिनभर मोबाइल चलाती रहती है थोड़ा पढ़ाई करने को कहा। उसके दूसरी सुबह ही बेटी गायब हो गई है। स्वजन का दावा है कि बेटी को बहला-फुसलाकर किसी ने अपरहरण किया है।


पुलिस का दल आज लाएगा वापस


गायब छात्रा के मुंबई में मिलने की जानकारी लगी है। जिसे लेने के लिए पुलिस का विशेष दल भेजा गया है संभवत: शनिवार तक छात्रा को जबलपुर वापस ले आया जाएगा। वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured