Mumbai: मुंबई पुलिस के अधिकारी की आईडी और पासवर्ड हैक कर किया तीन पासपोर्ट का वेरिफिकेशन, FIR दर्ज

hindmata mirror
0


मुंबई पुलिस के एक अधिकारी की लॉगिन आईडी और पासवर्ड हैक करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि लॉगिन आईडी और पासवर्ड हैक कर तीन व्यक्तियों के पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल पासपोर्ट से जुड़ा मामला होने से पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।


 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रबंधित ऑनलाइन पासपोर्ट सत्यापन प्रणाली में हैकिंग की गई। जिसमें लॉग-इन करके तीन पासपोर्ट आवेदनों का पुलिस सत्यापन करने वाले एक आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई  है। पासपोर्ट सत्यापन की यह घटना 24 सितंबर की है। उस दिन पासपोर्ट दफ्तर सरकारी छुट्टी होने की वजह से बंद था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन तीन व्यक्तियों के सत्यापन पत्र को मंजूरी दी गई, वो मुंबई के एंटोप हिल, चेंबूर और तिलक नगर के रहने वाले हैं। पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए अधिकारी ने कहा कि पासपोर्ट बनवाने वाला व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर आवेदन करता है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा आवेदक के पते और अन्य विवरणों का सत्यापन किया जाता है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured