महाराष्ट्र के डोंबिवली में खदान में तैरते समय दो बच्चे डूबे

hindmata mirror
0


महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के डोंबिवली (Dombivli) इलाके में रविवार को एक खदान में तैरते समय दो बच्चे डूब गए। वहीं साथ तैरने गए चार अन्य बच्चे बाल-बाल बचे ।


मृतक बच्चों की पहचान आयुष गुप्ता (14) और अवार आयु केदार (12) के रूप में हुई है। बचे हुए चार बच्चे अतुल आवटे (17), कीर्तन म्हात्रे (13), पवन चव्हाण (11) और परमेश्वर घोड़के (12) हैं। ये सभी बच्चे डोंबिवली (Dombivli) के ऐरेगांव के ज्योतिनगर परिसर में रहते हैं।


दोपहर करीब 12 बजे छह बच्चे डोंबिवली के भोपर गांव के पास एक खदान में तैरने चले गए। सभी बच्चे डूबने लगे। चार बच्चों ने एक दूसरे की मदद कर जान बचाई। लेकिन दो बच्चे कीचड़ में फंसकर डूब गए।


भागे बच्चों ने तुरंत शोर मचाया और लोगों से मदद की गुहार लगाई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured