विमानतल पर फिर पकड़ा गया 1.74 किलो सोना

hindmata mirror
0


शारजाह फ्लाइट सोना तस्करों के लिए बेहतरीन विकल्प बन गई है. आये दिन इस है.आवास पर भी की गई छानबीन विमान से आने वाले यात्रियों के पास सोना मिल रहा 14 अक्टूबर को सुबह 4.32 बजे विमानतल पर लैंड हुई फ्लाइट से उतरे यात्री गौतम सेतिया के पास से 1 किलो 748 ग्राम सोना बरामद किया गया. इसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है.डीआरआई के अधिकारियों ने कस्टम की सहायता से कार्रवाई की. सूत्रों ने बताया कि सेतिया के पास 100-100 ग्राम के सोने के 10 बिस्कुट मिले. इन्हें बैग के अंदर छुपाकर रखा गया था. इन्हें 2 पैकेट में छुपाकर लाया जा रहा था. डीआरआई ने बताया कि इसी प्रकार 2 कंगन भी हैंडबैग से मिले हैं जिनमें चांदी की परत चढ़ाई गई थी ताकि अधिकारियों को झांसा दिया जा सके. सेतिया को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सेतिया के जरीपटका चौधरी चौक स्थित आवास पर भी छानवीन की गई है.मार्केट में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. जानकारों ने बताया कि सेतिया किसी राजू स्मगलर के लिए काम करता है. राजू स्मगलर के आवास की भी दिनभर छानबीन की गई है. आसपास के लोगों को रोकने-टोकने के कारण कार्रवाई की भनक सभी को लग गई. जानकार बताते हैं कि राजू स्मगलर ही मास्टरमाइंड है और वह यही काम करता है.आपको बता दे की राजू स्मगलर्स के लिंक उल्हासनगर के कई स्मगलर्स के साथ है मार्केट में करोड़ों रुपये वह ब्याज पर चलाता है. दोनों के यहां देर रात तक कार्रवाई जारी थी.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured