कमाल आर खान का शत्रुघ्न सिन्हा ने किया बचाव, कहा- लगता है वो साजिश के शिकार हैं

hindmata mirror
0

बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कमाल आर खान का सपोर्ट किया है. हाल ही में कमाल आर खान को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. केआरके के नाम से मशहूर कमाल राशिद खान इन दिनों कई सारे मामलों से जूझ रहे हैं. वो इस महीने के आखिर तक न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे. लेकिन उनके बचाव में आए शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘वो साजिश का शिकार लग रहे हैं, उम्मीद करता हूं कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा.’


शत्रुघ्न सिन्हा ने किया केआरके का बचाव

बीते मंगलवार को ही केआरके को मालाड पुलिस ने उनके किए गए कुछ ट्वीट्स के बाद मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल, अभिनेता के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया गया था और जैसे ही वो मुंबई पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि, सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा उन्हें साल 2019 के एक यौन शोषण के मामले में भी सोमवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया.


सेल्फ-मेड इंसान हैं केआरके- शत्रुघ्न सिन्हा

केआरके के खिलाफ इस कार्रवाई पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उनका बचाव करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘किसी को ये नहीं भूलना चाहिए कि कमाल राशिद खान काफी विरोध और संघर्ष के बावजूद केआरके सेल्फ-मेड इंसान है. उन पर भगवान का आशीर्वाद है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ समाज में भी अपने दम पर अपनी जगह बनाई है.’


मन की बात कहने से नहीं कतराते केआरके- शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘उनकी सबसे बड़ी संपत्ति उनका आत्मविश्वास रहा है, वो बिना किसी डर या पक्षपात के बोलते हैं. वो सभी तरह की रुकावटों के बावजूद अपने मन की बात कहने से नहीं कतराते क्योंकि उनके पास कानून/संविधान के ढांचे के भीतर किसी भी तरह का दृढ़ विश्वास और राय रखने या स्पीच देने की आजादी है, भले ही उसे स्वीकार न किया गया हो.’


केआरके को शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया साजिश का शिकार

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि, ‘वो परिस्थितियों की साजिश का शिकार लगते हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें. आशा, कामना और प्रार्थना है कि कमाल राशिद खान को न्याय मिले, जिससे वो जल्द से जल्द बेहतर होंगे. जय हिंद.’


यौन शोषण मामले में भी हुई केआरके की गिरफ्तारी

केआरके के वकील ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और एक फिल्म निर्माता के खिलाफ ‘लक्ष्मी बम’ को लेकर ट्वीट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. वहीं, उनकी दूसरी गिरफ्तारी जनवरी 2019 में यौन शोषण और शिकायतकर्ता का हाथ पकड़ने के लिए हुई है.


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured