शिवसेना को लेकर अमित शाह नें मुंबई में दिया बड़ा बयान

hindmata mirror
0


केंद्रीय मंत्री अमित शाह नें कहा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की खेमे वाली शिवसेना ही असली शिवसेना है, गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर है, और उनका यह बयान ऐसे वक़्त पर आया है जब महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच लगातार लढाई जारी हैं |


अमित शाह का एकनाथ शिंदे की खेमे वाली शिवसेना को असली शिवसेना बोलना एक बहुत बड़ा बयान हैं, जो कि ऐसे वक़्त पर आया है जब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना पर दावे को लेकर चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लढाई जारी है |


गृह मंत्री अमित शाह नें बीएमसी चुनाव से डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के आवास पर बैठक की, बैठक में सभी सांसद, विधायक और एमएलसी शामिल हुए थे |


बीएमसी में कुल 227 सीटें है, वही दूसरी ओर आशीष शेलार् नें बीजेपी नेताओं को संभोधित करते हुए कहा कि वे बीएमसी के 25 साल के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तैयार है, उन्होंने कहा वे सड़को पर उतरेंगे और आगामी बीएमसी चुनाव जीतेंगे |

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured