सिंधी समुदाय का पवित्र चालिया साहिब व्रत की समाप्ति के मौके पर इस साल बड़े धूमधाम से पूजा चालय साहिब मंदिर परिसर में भव्य मटकी मेला का आयोजन हुआ आपको बता दें कि पिछले 2 सालों से कॉरोना के चलते पाबंदियों के कारण उत्सव नहीं मना पा रहे थे लेकिन इस बार पाबंदी हट जाने के बाद लाखों की तादात में श्रद्धालुओं ने मटकी सर पर रख कर आयो लाल झूलेलाल के जयघोष से चालिया व्रत की समाप्ति की इस मौके पर शहर की कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहे और साथ ही खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे ने भी मटकी उठाकर झूलेलाल के दर्शन किए आपको बता दें कि पुलिस विभाग और मनपा प्रशासन का भी काफी सराहनीय बंदोबस्त रहा .
