उल्हासनगर के लाल चक्की परिसर में समृद्धि फाउंडेशन और शिवराज प्रतिष्ठान द्वारा गणेश भक्तों के लिए कीर्तिम विसर्जन घाट बनाया गया है । क्योंकि यहां के परिसर के नागरिकों को गणेश विसर्जन के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता था और साथ ही उधार स्टेशन के पास बने विशेषण घाट की तरफ जाने के लिए अब अड़चन है कि वहां पर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है इस पर हम ने मुलाकात की प्रदीप गोडसे से आईए सुनते है क्या कहना है उनका .
