Pune: शहर में बदमाशों ने लोगों के साथ ठगी करने का नया तरीका अपनाया है। शातिर ठग पहले लोगों को खाने की थाली का ऑफर देते हैं और फिर उनके लाखों रुपये लूट लेते हैं। पुणे की अलग-अलग साइबर पुलिस (Cyber Police) को ऐसे कई मामलों पर शिकायत मिली है। हाल ही में एक शख्स को ऑनलाइन थाली का ऑफर काफी मंहगा पड़ गया। शख्स को खाने की थाली 6.86 लाख रुपये की पड़ी है। एक टेलीकॉलर ने फोन पर एक शख्स को खास थाली का ऑफर दिया और फिर क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर उसके साथ 6.86 लाख रुपये की धोखधड़ी की है।
पुलिस ने बताया है कि इस तरह की ठगी का पहला मामला पिछले महीने सामने आया था, जब आईटी कंपनी में काम करने वाले एक शख्स को फोन कर ठग ने खाने की थाली देने के नाम पर ठगी की। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर थाली का ऑफर देखा और एक ऐप के जरिए ठग से संपर्क किया। क्रेडिट कार्ड की डिटेल देने के बाद उसके साथ 3,34,093 रुपये की ठगी हुई थी।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म होने तक निकाले पैसे
पुलिस ने बताया है कि आरोपी ठग ने 10 किश्तों में 3,34,093 रुपये ट्रांसफर किए। ठग ने कार्ड की लिमिट पूरी खत्म कर दी। अन्य मामले में दो साइबर बदमाशों ने 27 अगस्त को क्वींस गार्डन रोड के 39 वर्षीय एक इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी की पत्नी को लंच और एक मुफ्त थाली देने का झांसा देकर ठगी की। कोरेगांव पार्क पुलिस की इंस्पेक्टर दीपाली भुजबल ने कहा है पीड़ित महिला ने विज्ञापन देखा और दिए गए नंबर पर संपर्क किया। संदिग्ध ने उसे एक ऐप डाउनलोड करने और अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालने का कहा। साथ ही पीड़िता से ओटीपी भी मांग लिया। जैसे ही उसने ऐसा किया तो संदिग्ध ने उसके बैंक खाते के ई-वॉलेट से तीन बार 50-50 हजार रुपये निकाल लिए। धोखाधड़ी का पता तब चला जब पीड़िता को बैंक का एसएमएस प्राप्त हुआ।
एक शख्स के साथ दो लाख रुपये की ठगी
एक और अन्य मामले में चारहोली के 42 साल के एक निवासी के साथ मुफ्त लंच थाली ऑफर करने के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी की। दिघी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र कदम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि उस आदमी के दोस्त ने शहर के एक लोकप्रिय रेस्तरां का एक विज्ञापन इससे शेयर किया। जिसमें एक थाली खरीदने पर दो थाली मुफ्त का ऑफर था। जब शिकायतकर्ता ने नंबर पर संपर्क किया तो ठग ने पीड़ित को रेस्तरां का ऐप डाउनलोड करने और उसे मिले कूपन कोड को शेयर करने के लिए कहा था। फिर पीड़ित को एक लिंक भेजा गया था, जिसके जरिए शातिर ठग ने पीड़ित से अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरने को कहा। इसके बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए ठग ने पीड़ित के अकाउंट से 2 लाख रुपये निकाल लिए।