Mumbai : मुंबई कस्टम विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा किलो सोना जब्त किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है. कस्टम अधिकारियों ने इस मामले में कुछ 1 आदमी को पकड़ा है. गोल्ड की स्मगलिंग करने वाले इन विदेशी नागरिक को अरेस्ट कर लिया गया है.
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पहले एक यात्री की तलाशी ली. इस तलाशी में सोने को टुकड़ों काटकर चॉकलेट और टॉफी के पैकट में लपेटा गया था, बैग में इसे शर्ट के बीच छिपाया गया था. सोना छिपाए जाने की बात का पता चला. इसके बाद कस्टम विभाग ने पूछताछ के बाद इस आदमी को अरेस्ट कर लिया गया.
कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है. कस्टम विभाग द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक विदेशी नागरिक ने एक खास तरह की शर्ट बैग में रखी हुई थी. इस शर्ट की अलग बनावट होने की वजह से अधिकारियों को शक हुआ. शक के आधार पर तलाशी ली गई तो शर्ट में सोना छिपाए जाने की बात का पता चला. सोने का वजन किया गया तो आधा किलो सोना पाया गया.