Assam: असम पुलिस ने मंगलवार रात कछार जिले से 160 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की और साथ ही मादक पदार्थ रखने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस (Police) ने कल रात सिलचर-आइजोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिजोरम से असम आ रहे एक वाहन से याबा टैबलेट बरामद किया।
कछार में 160 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त
कछार (Cachar) के एसपी नुमाल महतो ने बताया कि एक यात्री वाहन में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ लाए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कछार पुलिस ने एक अभियान शुरू किया और सिलचर-आइजोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी वाहनों की जांच की जो मिजोरम से असम की ओर आ रहे थे।
वाहन जांच के दौरान एक वाहन को रोका गया और उसकी जांच करने पर पुलिस टीम को नशीले पदार्थ ले जाने के लिए कई सीक्रेट चैंबर्स मिले। एसपी महतो ने कहा कि पुलिस को वाहन से सभी नशीले पदार्थों (Drugs) को बरामद करने में काफी समय लगा। हमारे अनुमान के मुताबिक याबा टैबलेट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 160 करोड़ रुपए होनी चाहिए।
असम पुलिस6 को किया गिरफ्तार
साथ ही पुलिस ने वाहन पर सवार एक महिला और एक बच्चे समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। वहीं ड्रग्स के सोर्स के बारे में बात करते हुए एसपी ने कहा कि हो सकता है कि प्रतिबंधित पदार्थ भारत-म्यांमार सीमा से मिजोरम लाए गए हों, हालांकि वास्तविक स्थान का तुरंत पता नहीं चल सका है।