मरीन ड्राइव पर गरबा करते दिखे लोग, आनंद महिंद्रा बोले- नवरात्रि में मुंबई जैसी कोई जगह नहीं...

hindmata mirror
0

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनका ट्विटर अकाउंट कुछ ही समय में वायरल होने वाली सामग्री से भरा हुआ है. उद्योगपति अपने फॉलोअर्स को बांधे रखने के लिए वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. 27 सितंबर को, महिंद्रा ने मुंबई की सड़कों पर गरबा (Garba) करते लोगों के समूह का एक वीडियो शेयर किया. और, यह स्पष्ट रूप से 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों की भीड़ को सड़कों पर गरबा करते देखा जा सकता है. वे पूरी तरह से डांस में डूबे हुए हैं और ऐसा लग रहा था कि वे बहुत एन्जॉय कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि उनका समन्वय भी बेहतरीन था.


आनंद महिंद्रा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मुंबई, मरीन ड्राइव. नवरात्रि (Navratri) के दौरान मुंबई जैसी कोई जगह नहीं है." क्लिप देखने के बाद लोग बहुत खुश हो गए और कमेंट सेक्शन में अपनी प्यारी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं.


एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत मजेदार लग रहा है!" यहां तक कि रवीना टंडन ने भी आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर एक प्यारा सा कमेंट किया.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured