नवी मुंबई : नवी मुंबई के कोपरखैरने क्षेत्र के खैरने गांव में पुराने विवाद को लेकर चार लोगों ने कार्यालय में घुसकर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी । घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कैस जफर पटेल, सूफियान दीवान फाकी, निफाज पटेल और ताहिर पटेल के रूप में हुई है। पीड़ित कासिम कोपरखैरणे गांव में अपने रियल एस्टेट कार्यालय में बैठा था। इसी समय कैस जफर पटेल और सूफियान फाकी ने कार्यालय में प्रवेश किया और कासिम पर लकड़ी के डंडे और पोछे से हमला कर दिया । इस हमले के बाद कासिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका एक हाथ टूट गया। पीड़ित व्यक्ति और आरोपी एक ही मोहल्ले में रहते थे । पीड़ित कासिम और आरोपी के बीच एक पुरानी डील हुई थी जिसके 4 हजार रुपए बाकी थे और वह उनसे अपने पैसे मांग रहा था । उसने कई बार फोनकर उनसे पैसे मांगे थे इसलिए आरोपी गुस्सा हो गए और ऑफिस में घुसकर पिटाई कर दी जिसमे पीड़ित व्यक्ति घायल हो गया । आरोपियों ने ऑफिस के दरवाजे में लगे सीसे भी फोड़ डाले थे ।
घटना सामने आने के बाद हमने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए हमने 2 टीमों का गठन किया है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर सलखों के पीछे भेजा जाएगा।