Maharashtra : महाराष्ट्र में भारी बारिश (Rain) के कारण अब तक 314 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि 5,802 जानवरों की मौत हो गई है. बारिश आगे भी सताएगी. मौसम विभाग ने मुंबई (Mumbai) समेत राज्य के अन्य शहरों के लिए 13 सितंबर तक येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं, रायगढ़ और रत्नागिरी में 11 और 12 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.
Maharashtra : महाराष्ट्र में बारिश से अब तक 314 लोगों की गई जान, 5802 जानवरों की मौत
September 10, 2022
0
Tags