डोंबिवली के शास्त्रीनगर गणेशोत्सव स्थापना का यह 41वा वर्ष हैं, बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक गणेशोत्सव बिल्कुल सादे तरीके से मनाया जा रहा था. लेकिन इस वर्ष सरकार ने गणेशोत्सव से सभी पाबंदी हटा दी है जिससे सभी भक्तों में खुशी और हर्षोल्लास का वातावरण है. साल भर व्हाट्सएप की दुनिया में गुम हुआ परिवार गणेश चतुर्थी के अवसर पर एकसाथ आकर बप्पा का स्वागत करता नजर आया . सांस्कृतिक नगरी डोंबिवली में बप्पा के आगमन से शहर तृप्त हो गया है. डोंबिवली पश्चिम के शास्त्रीनगर सार्वजनिक गणेशोत्सव का यह 41 वा वर्ष है. पूर्व परिवहन समिती सभापति संजय पावशे और समाजसेविका अपर्णा पावशे इन्होंने बाप्पा का दर्शन कर भक्ति भाव से बप्पा की आरती की, इस समय मंडल के पदाधिकारी और सभासद भी मौजूद थे. गणपति बप्पा अपने आशीर्वाद से सभी के घरों में खुशियां भरें ऐसी मनोकामना संजय पावशे ने की है.
