Mumbai : मुंबई में विधान भवन के बाहर शख्स ने की आत्मदाह कर जान देने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

hindmata mirror
0

मुंबई के विधान भवन (Vidhan Bhavan) के बाहर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ हुए संपत्ति विवाद को लेकर खुद को आग (Fire) लगा ली, इसमें वह कथित तौर पर 15-20 फीसदी तक जल गया. महाराष्ट्र (Maharashtra) के उस्मानाबाद (Osmanabad) जिले के एक व्यक्ति ने मंगलवार को यहां विधानभवन के बाहर आत्मदाह कर अपनी जान देने की कोशिश की. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल ले गये.


अधिकारी ने कहा कि उस्मानाबाद के वाशी तहसील के तंदुलवादी गांव के सुभाष भानुदास देशमुख ने अपने भाई से झगड़ा होने के बाद आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘‘वह किसान नहीं है. हम ऐसा कदम उठाने के पीछे की सटीक वजह पता करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति 20-30 प्रतिशत झुलस गया और उसे जीटी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि वह होश में है तथा मरीन ड्राइव पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.


मानसून सत्र की कार्रवाई के दौरान हुई घटना

मुंबई के विधान भवन के बाहर हुई इस हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. यह घटना जब हुई जब मानसून सत्र की कार्रवाई चल रही थी. इस घटना के बाद एनसीपी नेता एकनाथ खडसे ने मांग की कि इस मामले पर चर्चा के लिए विधान परिषद में दिन भर का सारा काम अलग रखा जाए. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परिषद को सूचित किया कि विवाद की जांच करने और प्रशासनिक लापरवाही यदि कोई हो तो उसकी की जांच करने के आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अपने भाई के साथ हुए संपत्ति विवाद को लेकर काफी परेशान था, इसलिए इसने यह कदम उठाया है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured