पेशाब करते बच्चे का वीडियो साझा करने पर हाउसिंग सोसाइटी के दो सदस्यों पर पॉक्सो के तहत प्राथमिकी

hindmata mirror
0

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी की सीढ़ी पर कथित तौर पर पेशाब कर रहे एक नौ साल के बच्चे का वीडियो वहां के निवासियों के ‘मैसेजिंग ग्रुप’ में साझा करने के आरोप में सोसाइटी के दो सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले में पूर्वी उपनगर मुलुंड की सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें सोसाइटी के सचिव और सदस्य को पिछले सप्ताह जमानत मिल गई। उन्होंने बताया कि दोनों सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने सीसीटीवी से बच्चे की इमरात की सीढ़ी पर पेशाब करने का वीडियो प्राप्त किया और निवासियों के मैसेजिंग ग्रुप में साझा कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बच्चे की मां ने पुलिस से संपर्क किया पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच मुलुंड पुलिस कर रही है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured