मुंबई में शुरू हुई गणेश उत्सव की तैयारियां, बप्पा को देखने के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़, देखिए तस्वीरें

hindmata mirror
0


Maharashtra:
महाराष्ट्र के मुंबई शहर में गणेश उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. यहां बप्पा के भक्तों में उन्हें घर लाने का काफी उत्साह देखा जा रहा है.

देश में हर साल भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का उत्सव मनाया जाता है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में ये त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां पर सभी गणपति बप्पा को घर लाकर दस दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना करते हैं और फिर नम आंखों से उन्हें विदा करते हैं. ऐसे में गणपति बप्पा के महापर्व को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है.

बता दें कि इस साल भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को दोपहर से लगने वाली है. जिसका समापन 31 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट पर होगा.

इसके लिए बप्पा के भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मुंबई में श्री गणेश को घर लाने के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

मुंबई की सड़कों पर बप्पा की एक से बढ़कर एक सुंदर मूर्तियां देखने को मिल रही है. इनको देखने के लिए लोग भी सड़कों पर जमा हो गए है.

बता दें कि गणेश उत्सव के दिन घरों में गणपति की स्थापना की जाती है. जिसके बाद लगातार 9 दिनों तक घरों में श्री गणेश विराजमान रहते हैं और फिर 10वें बप्पा का विसर्जन किया जाता है.

वहीं इस साल 9 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा का विसर्जन को किया जाएगा. बता दें कि अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु की उपासना का दिन है और इसी दिन गणपति विसर्जन भी किया जाता है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured