पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पनवेल में दो यात्रियों ने एक ऑटो रिक्शा चालक से कथित तौर पर उसकी 73,000 रुपये की सोने की चेन और 15,000 रुपये नकद की लूट की है। ऑटो रिक्शा चालक को लुटेरों ने पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था और सब कुछ लूटकर ले गए।
ऑटो रिक्शा चालक को कुछ ठंडा पेय पदार्थ पिलाया
पुलिस ने बताया है कि दोनों लुटेरों ने पनवेल में कलामबोली जाना था, जिसके लिए उन्होंने ऑटो लिया था, लेकिन पारगमन पहुंचने के दौरान लुटेरों ने ऑटो रिक्शा चालक को कुछ ठंडा पेय पदार्थ पिलाया और उसकी सोने की चेन और 15,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। लुटेरों ने बीती 6 अगस्त की दोपहर करीब 12.30 बजे घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ऑटो रिक्शा चालक का नाम मारुति म्हात्रे (45) है, जो पनवेल के करंजदे का रहने वाला है।
पीड़ित को दो दिन बाद आया होश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन बाद पीड़िता मारुति म्हात्रे को पनवेल के गांधी अस्पताल में होश आया। पेय पदार्थ पीने के बाद वो बेहोश पड़ा हुआ था। चूंकि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मारुति म्हात्रे को काफी कमजोरी का एहसास हो रहा था, इसलिए उसने गुरुवार को दोनों लुटेरों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं मामले पर पुलिस ने कहा है कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आसपास की जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
