हवाई जहाज के बराबर ट्रेन से मुंबई का किराया, क्यों जानें वजह

hindmata mirror
0

 


मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी का पर्व खत्म होते ही मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई। हालांकि मुंबई में बारिश थमने से भी लोगों के जाने की बात सामने आ रही है। यही वजह है कि मुंबई जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ी तो ट्रेनों के प्रीमियम तत्काल का किराया हवाई जहाज के करीब पहुंच गया।

शनिवार को एयर एशिया का लखनऊ से मुंबई का किराया आठ से साढ़े आठ हजार के बीच रहा तो पुष्पक ट्रेन के एसी सेकेंड का प्रीमियम तत्काल का किराया 7965 रुपये पहुंच गया। पुष्पक एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेन की स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट 500 तक पहुंच गई है। वहीं तत्काल कोटे की वेटिंग लिस्ट 100 पार होने पर टिकट मिलना बंद हो गया। 

पुष्पक में अगले सप्ताह तक वेटिंग 

पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में अगले एक सप्ताह तक वेटिंग 150 के बाद के टिकट मिल रहे है। वहीं एसी थर्ड इकोनोमी क्लास में भी वेटिंग 40 पहुंच गई है। एसी थर्ड में 65 और एसी सेकेंड में वेटिंग 28 है। 

किराया तीन गुना फिर भी सीट खाली नहीं

प्रीमियम तत्काल का किराया तीन गुना होने के बावजूद सीट खाली नहीं हैं। प्रीमियम तत्काल में स्लीपर क्लास का किराया 1870 रुपये हो गया है। जबकि सामान्य किराया 635 रुपये है। इसी तरह एसी थर्ड इकोनोमी का किराया 4250 रुपये है। जबकि सामान्य किराया 1560 रुपये है। 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured