ड्यूटी गई तेल लेने...दोस्ती यारी पहले
महाराष्ट्र विधानसभा में चालू अधिवेशन में अपोजिशन लीडर अजित दादा ने ठाणे डिस्ट्रिक्ट में चालू ऑनलाइन मटके लॉटरी और डांस बार के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ लिया। दादा डोंबिवली सहित ठाणे में चल रहे देर रात डांस बार और ऑनलाइन लॉटरी के मुद्दे को सरकार को गंभीरता से लेने को कहा और यह भी याद दिलाया कि जब उनकी सरकार थी तो मीडिया के खुलासे के बाद चार ऑफिसर पर एक्शन लिया था पर अब वैसे ही सब वापस चालू हो चुका है आपको याद दिला दें कि उस चार ऑफिसर में एक का ट्रांसफर उल्हासनगर के विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई के रूप में हुआ है। सीनियर पीआई गायकवाड वही है जिनका डांस बार प्रेम जगजाहिर है जिसके वजह से वह सस्पेंड भी हो चुके हैं साथ ही अब वह विट्ठलवाड़ी पुलिस हद खासकर श्री राम चौक परिसर में कहीं डांस बार पर अपना प्रेम खुलेआम लुटा रहे हैं यह पीआई गायकवाड को अब डर नहीं किसी भी सस्पेंशन का, किसी भी कार्रवाई का, किसी भी आर्डर का उनको सिर्फ अपना डांस बार प्रेम के साथ और मालिकों के साथ रोज़ का याराना निभाना ज्यादा पसंद है तभी तो अधिवेशन चालू होने के बाद भी खुलेआम रात से लेकर सुबह 6:00 बजे तक चालू है यह सब डांस बार वही पीआई का खास रिश्ता आहूजा जैसे लॉटरी माफिया से भी जगजाहिर है।
