सी.वी. निर्मल
डोंबिवली में किंग लेडीज बार पर पुलिस की रेड 39 महिला पुरुष गिरफ्तार। डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस थाने की हद में किंग लेडीज बार पर 27 की देर रात को पुलिस ने छापा मारते हुवे महिला और पुरूष कुल मिलाकर 39 लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार शील रोड कटई नाका के पास किंग बार पर पुलिस रेड करते हुवे बार मालक कालूराम पाटिल सहित 39 लोगो को इस लिए गिरफ्तार किया गया की बार के अंदर अश्लीलता भरा डांस और तंग कपड़े के साथ महिलाये देखी गई इस कार्रवाई से अन्य बार मालिकों में बेचैनी देखी गई।
