Ulhasnagar के धोकादायक इमारत वासियों को न्याय दिलाने के लिए आमरण अनशन

hindmatamirror
0

 


उल्हासनगर- उल्हासनगर के धोकादायक इमारत वासियों को न्याय दिलाने के लिए SVS CORE COMMITTEE के अमर जोशी ५ जुलाई २०२१ से उल्हासनगर महानगरपालिका के सामने आमरण अनशन करेंगे। 
इस आमरण अनशन में अमर जोशी ने निम्न मांगें की है। मांगों की पूर्ति होने के आश्वासन के बाद ही आमरण अनशन से कदम पीछे हटाया जाएगा, ऐसा अमर जोशी ने कहा है। 

आमरण अनशन की प्रमुख मांगे:
  • जिन लोगो ने रेग्युलरायझेशन के पैसे भरे है, उन्हें D फॉर्म दिया जाए।
  • रेग्युलरायझेशन की प्रक्रिया को गति देने एवं पुर्नस्थापित करने हेतु ।
  • इमारतों से काटी गई बिजली एवं पानी को वापस जोडने हेतु तथा बिना कानूनी कारवाई के किसी भी बिल्डिंग का बिजली एवं पानी न काटा जाए।
  • १३०० बिल्डिंग जिन्हें नोटिस दिये गये है, उनके नाम की सूची प्रकाशित करने हेतु ।
  • रेग्युलरायझेशन का पॅनल्टी रेट-रेडी रेकनर रेट नहीं लेकिन रु.१/- प्रति स्क्वे. फिट किया जाये।
  • फ्लॅट/दुकान मालिकों को उनके इमारत की जमीन का मालकाना हक्क दिया जाए।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured