mumbai: कुर्ला में चॉल और बेकरी में लगी आग

hindmata mirror
0

मुंबई: मुंबई के उपनगर कुर्ला में स्थित एक बेकरी में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुर्ला पश्चिम में पाइपलाइन रोड पर टिटवाला परिसर स्थित बेकरी में दोपहर करीब ढाई बजे आग लग गई। दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां और टैंकर मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया, "किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।" उन्होंने बताया कि घटना का प्रथम दृष्टया कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि परिसर झुग्गियों से घिरा हुआ है और आग बगल की चॉल तक फैल गई है। इस बीच, परिसर में संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में मुश्किल हुई।




Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured