
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 293.81 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कुल कीमत 2 हजार करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। डीआरआई मुंबई ने बताया कि अफगानिस्तान से पंजाब की एक फर्म द्वारा आयात किए पत्थरों से भरे दो कंटेनरों में हेरोइन के डिब्बे छुपा रखे थे।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, डीआरआई ने नशे की खेप को आयात करने वाली फर्म के मालिक प्रभजीत सिंह को 1 जुलाई को डीआरआई, अमृतसर क्षेत्रीय इकाई द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसे मुंबई लाया गया और आज पनवेल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 12 जुलाई तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया।
प्रभजीत सिंह के दो सहयोगियों को डीआरआई इंदौर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने शिवपुरी, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया और इंदौर से मुंबई ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है।