Cyclone Tauktae: चक्रवात के बीच छुट्टी पर महाराष्ट्र के डीजीपी, वेदर रडार भी नहीं कर रहा काम

hindmatamirror
0



Cyclone Tauktae: महाराष्ट्र पर छाए ताउते चक्रवात के संकट काल में महाराष्ट्र के डीजीपी छुट्टी पर हैं. महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे मुम्बई में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि वो छुट्टी लेकर चंडीगढ़ गए हैं. संजय पांडे के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी संबंधित विभाग को दी थी. आधिकारिक तौर पर छुट्टी मिलने के बाद ही वो मुंबई से बाहर गए हैं.

वहीं, दूसरी ओर मुंबई मौसम विभाग का डीडब्ल्यूआर (डूप्लर वेदर रडार) काम नहीं कर रहा है. पिछले साल भी चक्रवात के समय राडार ने काम करना बंद कर दिया था. आईएमडी अधिकारी इस पर फिलहाल के समय टिप्पणी करने को तैयार नहीं हैं और रडार फिर से कब काम करेगा, इसपर भी कुछ कह नहीं पा रहे हैं.

बता दें कि ताउते तूफान का कहर बरकरार है. मुंबई के तट से टकराने के बाद अब तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए सूरत एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान अपना सबसे ज्यादा कहर गुजरात में बरपाएगा. फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और हालात पर पैनी नज़र रखी जा रही है.


महाराष्ट्र में कहां क्या हाल रहा-


सिंधुदुर्ग
संरचनात्मक क्षति- 536
लोगों को निकाला गया- 144


रत्नागिरि
संरचनात्मक क्षति- 61
लोगों को निकाला गया- 3,896


रायगढ़
संरचनात्मक क्षति- 43
लोगों को निकाला गया- 8,380


पुणे
संरचनात्मक क्षति- 101


ठाणे
संरचनात्मक क्षति- 02


पालघर
संरचनात्मक क्षति- 04


कोल्हापुर



संरचनात्मक क्षति- 27


सतारा



संरचनात्मक क्षति- 06
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured