भिवंडी में 12 हजार जिलेटिन की छड़ें जब्त

hindmata mirror
0

दिनेश वर्मा 
भिवंडी. देश के उद्योगपति रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया मुंबई के पास कार में मिले खतरनाक जिलेटिन के उपरांत पुलिस सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही है। भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन (Bhoiwada Police Station) अंतर्गत कारीवली गांव (Kariwali Village) हद स्थित पत्थर खदान के पास स्थित कार्यालय के स्टोर रूम में ठाणे अपराध शाखा (Thane Crime Branch) पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से बाक्सों में भर कर रखी गई 12 हजार जिलेटिन (Gelatin) की छड़ों का जखीरा सहित 3008 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया है। पुलिस ने अवैध रूप से जिलेटिन का जखीरा भंडारण करने में लिप्त गुरुनाथ काशीनाथ म्हात्रे को फौरन हिरासत में लिया है। कारीवली गांव के पास विस्फोटक जिलेटिन का जखीरा मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई है।
भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन द्वारा परिपत्र जारी कर दी गई जानकारी के अनुसार, ठाणे अपराध शाखा को कारीवली गांव क्षेत्र अंतर्गत महेश क्रेशर मशीन कार्यालय स्थित स्टोर रूम में भारी मात्रा में बिस्फोटक पदार्थ जिलेटिन छड़ों का जखीरा भंडारण किए जाने की जानकारी मुखबिर से मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के उपरांत ठाणे अपराध शाखा एवं भोइवाड़ा पुलिस नें संयुक्त छापेमारी कर गुरुनाथ काशीनाथ म्हात्रे (53) द्वारा कार्यालय के स्टोर रूम में छुपा कर रखी गई सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी की 25 किलो वजन के 60 बॉक्स में भरी कुल 11 हजार 400 जिलेटीन की छड़ें का वजन 1500 किलो और डेक्कन पावर कंपनी के 3 बॉक्स में भरे हुए 600 जिलेटीन छड़ कुल मिलाकर 12 हजार जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं।
पुलिस टीम ने स्टोर रूम में अन्य बाक्सों में छिपाकर रखे गए सोलर कम्पनी की 2508 व डेक्कन कम्पनी के 500 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर को मिलाकर कुल 3008 इलेक्टिक डेटोनेटर सहित 2 लाख 7 हजार 620 रुपए कीमत की विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन छड़ों व इलेक्ट्रिक डेटोनेटर जैसे खतरनाक सामग्री को पुलिस टीम नें बरामद किए जाने में सफलता हासिल की है। घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण व भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस ए इंदलकर सहित ठाणे अपराध शाखा के शीर्ष अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है। मामले की तहकीकात ठाणे अपराध शाखा पुलिस उप निरीक्षक प्रफुल जाधव को सौंपी गई है। उक्त घटना से भिवंडी सहित ग्रामीण परिसर में सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured