Terrorist Attack in Srinagar: श्रीनगर में बीजेपी नेता अनवर खान पर फिर आतंकी हमला, एक की मौत

hindmata mirror
0

 

बीजेपी नेता पर आतंकियों ने किया हमला (Photo Credits-ANI Twitter)
बीजेपी नेता पर आतंकियों ने किया हमला (Photo Credits-ANI Twitter)

    श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में श्रीनगर (Srinagar) के नौगाम इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों (Terrorist Attack) ने एक भाजपा नेता (BJP Leader) के आवास पर गोलियां चलाई जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता अनवर अहमद सुरक्षित हैं।  मौके पर बड़ी तादात में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 

    अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके में अरिगाम नौगाम में अहमद के आवास पर बनी सुरक्षा चौकी पर गोलियां चलाई। गोलीबारी में कांस्टेबल रमीज राजा घायल हो गया। इस हमले के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। साथ ही सर्च ऑपरेशन जारी है।


    वहीं इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। घटनास्थल से आतंकियों की एक एसएलआर राइफल बरामद की गई है। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब बीजेपी नेताओं को आतंकियों की तरफ से निशाना बनाया गया हो। इससे पहले कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर नगर पालिका पर सोमवार को आतंकियों ने हमला किया था। 

    Tags

    Post a Comment

    0Comments
    Post a Comment (0)
    6/grid1/Featured