प्रवासियों में फिर दिखा lockdown का खौफ, मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन का ये सीन आपको डरा देगा
April 14, 2021
0
कोरोना का यह दूसरा दौर फिर से लोगों को पलायन का रुख लेने पर मजबूर कर रहा है. फिर से लोग अपनी कर्मभूमि को छोड़ कर घर लौटने के लिए दौड़ने लगे हैं. एक ऐसा ही डरावना नजारा मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर देखने को मिला, जहां हजारों लोग लंबी कतार में खड़े होकर घर जाने के इंतजार में हैं. पिछली बार का पलायन का नजारा सभी को याद होगा और भयभीत भी करता होगा. देखें ये वीडियो...
Tags